Sun. Nov 9th, 2025

धर्मांतरण गैंग चलाने वालों के खिलाफ जारी रहेगा बुलडोजर एक्शन – जयवीर सिंह –

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता नारदानंद गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. उन्होंने दिवंगत आत्मा के प्रति शोक संवेदना प्रकट की और परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला बोला.


इस मौके पर मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को उनकी की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए, कहा कि कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य को बीजेपी एजेंट कहना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि मीडिया ऐसे लोगों को हीरो बना रही है, जो समाज में भ्रम फैला रहे हैं.


वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जबरन धर्मांतरण करने वालों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है. कानून और बुलडोजर दोनों काम कर रहे हैं. सपा नेताओं के ऑपरेशन सिंदूर पर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए, मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, देश के मामलों में हमेशा एकता रही है. सेना की जीत को राजनीतिक रंग देना राष्ट्रहित नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *